सांसद खेल महोत्सव के तहत हरदा जिले के 20 संकुलों पर 15 अक्टूबर तक कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस दौरान क्लस्टर स्तर पर खो खो, कबड्डी, रस्साकसी, एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, तैराकी व पिट्टू खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
ब्लाक समन्वयक सुश्री सलमा खान ने बताया कि गुरूवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत जन शिक्षा केंद्र बालागांव, शासकीय एकीकृत हायर सेकण्ड्री स्कूल मगरधा, जन शिक्षा केंद्र सोडलपुर, जनशिक्षा केंद्र पिपल्या एवं दीपगांव कला में खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम मगरधा में 100 मीटर 200 मीटर, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, सोडलपुर में खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, एथेलेटिक्स एवं खिरकिया में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विधानसभा हरदा एवं विधानसभा टिमरनी में सभी संकुल पर बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेलो में अपनी रुचि दिखाई।