Friday, October 10, 2025

सांसद खेल महोत्सव के तहत क्लस्टर स्तरीय गतिविधियों का हुआ आयोजन


सांसद खेल महोत्सव के तहत हरदा जिले के 20 संकुलों पर 15 अक्टूबर तक कलस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस दौरान क्लस्टर स्तर पर खो खो, कबड्डी, रस्साकसी, एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, तैराकी व पिट्टू खेलों का आयोजन किया जा रहा है।


ब्लाक समन्वयक सुश्री सलमा खान ने बताया कि गुरूवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत जन शिक्षा केंद्र बालागांव, शासकीय एकीकृत हायर सेकण्ड्री स्कूल मगरधा, जन शिक्षा केंद्र सोडलपुर, जनशिक्षा केंद्र पिपल्या एवं दीपगांव कला में खेल गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान ग्राम मगरधा में 100 मीटर 200 मीटर, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, सोडलपुर में खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, एथेलेटिक्स एवं खिरकिया में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में विधानसभा हरदा एवं विधानसभा टिमरनी में सभी संकुल पर बालक बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और खेलो में अपनी रुचि दिखाई।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.