भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिले में चिन्हांकन एवं मूल्यांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के सहयोग से दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को स्मृति लॉन, बारापत्थर सिवनी में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 212 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संदीप परते ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व में आयोजित शिविरों में 6 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत लखनादौन में 122 हितग्राही, 7 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत केवलारी में 197 हितग्राही, 8 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत घंसौर में 112 हितग्राही और 9 अक्टूबर 2025 को जनपद पंचायत बरघाट में 278 हितग्राही चिन्हांकित किए गए। इस प्रकार 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित शिविरों में कुल 921 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया गया।
श्री परते ने बताया कि चिन्हांकित हितग्राहियों को आगामी चरण में आवश्यक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, वॉकर, श्रवण यंत्र, दृष्टि सहायक उपकरण आदि निःशुल्क वितरित किए जाएंगे।