भारत में दीवाली अब सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्यौहार नहीं रह गया, यह गिफ्टिंग इकॉनमी का सबसे बड़ा मौका बन चुका है। दिवाली गिफ्टिंग रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, इस बार देश में गिफ्टिंग का कुल बाजार 32000 करोड़ रूपए से अधिक पहुंच गया है। दिलचस्प बात यह है कि हर 4 में से 3 गिफ्ट अब ऑनलाइन खरीदे जा रहे हैं। यानी 74% लोग अब दीवाली शॉपिंग मोबाइल या लैपटॉप से कर रहे हैं।
टॉप 5 कैटेगरी, जिन पर लोग खर्च कर रहे हैं
1. इको-फ्रेंडली हैंपर्स- मिट्ठी के दीये, बीज वाले गिफ्ट बॉक्स, जूट बैग और प्लांट्स के साथ तैयार किए गए हैंपर्स की मांग सबसे ज्यादा है।
2. टैक गेजेट्स- स्मार्टवॉच, वायरलेस ईयर फोन, फिटनेस बैंड और पोर्टेबल स्पीकर्स जैसे 'गिफ्ट विद यूटिलिटी लोगों की नई पसंद है।
3. लग्जरी मिठाइयां- देसी टच वाली, लेकिन हेल्दी मिठाइयों का चलन बढ़ा है। जैसे मिलेट-आधारित लड्डू, शुगर-फ्री बर्फी और बादाम फ्यूजन वाले स्वीट्स।
4. आर्टिसनल चॉकलेट्स- केसर, पिस्ता, सी सॉल्ट और हेजलनट जैसे फ्लेवर वाली प्रीमियम चॉकलेट्स की बिक्री में 40% तक उछाल आया है।
5. एक्सपीरियंस गिफ्टस- स्पा सेशन, फाइन डाइनिंग वाउचर या वीकेंड ट्रिप जैसे एक्सपीरियंस बेस्ड गिफ्ट्स मेट्रो सिटीजन में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।