Tuesday, September 16, 2025

ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना ने हासिल किया पहला स्थान

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से पहले टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा और इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट को पीछे छोड़ दिया।

मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसके दम पर उन्हें सात रेटिंग अंक मिले। अब वह इंग्लैंड कप्तान से चार अंक आगे हैं। यह उपलब्धि टीम इंडिया के लिए महिला विश्व कप से पहले काफी उत्साहजनक मानी जा रही है।

भारत की ओपनर प्रतिका रावल ने भी अर्धशतक लगाया और चार पायदान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गईं। वहीं, हर्लीन देओल ने 54 रन की पारी खेलकर 43वां स्थान हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। बेथ मूनी आठवें से पांचवें नंबर पर पहुंचीं। उन्होंने 74 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। इसके अलावा एनेबल सदरलैंड (नाबाद 54 रन) और फीबी लिचफील्ड (88 रन, 80 गेंद) संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर पहुंचीं।

पहले वनडे में भारत ने 50 ओवर में 281 रन बनाए, जिसमें रावल, मंधाना और देओल सभी ने अर्धशतक लगाए। लेकिन यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लिचफील्ड की 88 रन की पारी और मूनी के नाबाद 77 रन उनकी जीत के प्रमुख कारण रहे।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.