पेंशन कल्याण विभाग जल्द ही देशभर में Digital Life Certificate कैंपेन 4.0 शुरू करने जा रहा है। यह कैंपेन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा। देश के 1600 जिलों और सब डिविजन में यह कैंप लगाए जाएंगे। बुजर्ग औ दिव्यांग पेंशनर्स के लिए घर-घर जाकर इसकी सुविधा दी जाएगी। इसमें ज्यादातर बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मिलकर मदद करेंगे।
पेंशनर्स के लिए क्यों है खास?
80 साल या उससे ज्यादा उमग्र के पेंशनर्स के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वे अक्टूबर 2025 से ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। उससे उनकी पेंशन में कोई रूकावट नहीं आएगी। पेंशन विभाग के ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, बैंको को 1 अक्टूबर 2025 से अपनी ब्रांच में सुपर सीनियर पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू करनी होगी।
फेस ऑथेंटिकेशन से कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट?
अब पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना और भी आसान हो गया है। फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के जरिए वे घर बैठे यह काम कर सकते हैं। आइए, इसे आसान तरीके में समझते हैं।
1- ऐप डाउन लोड करें: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं। वहां आधार फेस आरडी एप्लीकेशन सर्च करें। इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें। यह ऐप बैकग्राउंड में काम करता है और जीवन प्रमाण ऐप के लिए जरूरी है।
2- जीवन प्रमाण ऐप इंस्टॉल करें: आधार फेस आरडी एप्लीकेशन ऐप इंस्टॉल करने के बाद, गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से जीवन प्रमाण ऐप को इंस्टॉल करें। यह ऐप लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए मुख्य ऐप है।
3- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन करें: अब जीवन प्रमाण ऐप खोलें। आपको आपरेटर ऑथेंटिकेशन स्क्रीन दिखेगी। जहां ये जानकारी (आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी) भरें और सबमिट बटन दबाएं।
4- फाइनल फेस स्कैन करें: जानकारी सबमिट करने के बाद स्क्रीन खुलेगी, जहां आपको फिर से फेस स्कैन के लिए सहमति देनी होगी। यहां से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए जीवन प्रमाण की वेबसाइट पर जाएं। वहां अपनी आइडी डालें। सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
किन-किन बातों का रखें ध्यान?
1- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन सिर्फ एक बार करना होता है।
2- पेंशनर खुद ऑपरेटर हो सकता है।
3- एक ऑपरेटर कई पेंशनर्स का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकता है।