स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने बताया है कि संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGLE) 2025, जो 12 सितंबर से-26 सितंबर तक चलेगी, देशभर में सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है। हालांकि कुछ केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतें आईं, लेकिन परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई। कमीशन के मुताबिक, इस परीक्षा में 28 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं, जो 129 शहरों के 227 केंद्रों पर रोजाना तीन शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। अब तक 5,26,194 उम्मीदवार सफलतापूर्वक परीक्षा दे चुके हैं। एक एसएससी अधिकारी ने कहा कि अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा सुचारू है और उम्मीदवार बिना किसी बाधा के अपनी परीक्षा दे पा रहे हैं।
वहीं उम्मीदवारों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए एसएससी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ‘फीडबैक मॉड्यूल’ शुरू किया है। इसके जरिए परीक्षार्थी सीधे आयोग को अपनी राय और समस्याएं बता सकते हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उम्मीदवारों के सुझावों पर उचित कार्रवाई की जा रही है। निष्पक्षता और लचीलापन सुनिश्चित करने के लिए एसएससी ने लगभग 1,100 उम्मीदवारों की परीक्षा तिथियों को पुनर्निर्धारित किया है। इनमें वे परीक्षार्थी शामिल हैं जिन्होंने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव या अन्य वाजिब कारणों से राहत मांगी थी। इसके अलावा, आयोग ने 10 सितंबर और 17 सितंबर को नोटिस जारी कर परीक्षा में हुई गड़बड़ियों और कदाचार के मामलों को सार्वजनिक किया है, जिससे पारदर्शिता और ईमानदारी पर उसका जोर स्पष्ट होता है।
सीजीएलई देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर साल लाखों युवा शामिल होते हैं और सरकारी विभागों में ग्रुप बी और सी की नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। फीडबैक सिस्टम और उम्मीदवार-हितैषी कदमों के साथ, एसएससी की यह पहल भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।-(PIB)