इंस्टाग्राम और दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर आजकल गूगल नैनो बनाना ट्रेंड और विंटेज साड़ी एआइ एडिट्स काफी पॉपुलर है। ये दोनों ही ट्रेंड्स यूजर्स की फोटो को एकदम नया रूप दे रहे है। इसके साथ ही यूजर्स की प्रावेसी और डेटा की सुरक्षा लेकर भी चिंता उठी है। क्या है ये ट्रेंड्स और क्या है इनका डेटा पर असर आइए, जानते है।
क्या है फोटो से जुड़ा नया ट्रेंड?
नैनो बनाना ट्रेंड गूगल के जैमिनी नैनो मॉडल पर बना है। इसमें एक साधारण सेल्फी को 3डी कार्टून जैसे स्टाइलिश फोटो में बदल दिया जाता है। विंटेज साड़ी एआइ एडिट्स में फोटो को पुराने जमाने का रेट्रो स्टाइल लुक दिया जाता है। खासकर महिलाओं की तस्वीरें पारंपरिक साड़ी और सिनेमाई बैकग्राउंड में दिखाई जाती हैं।
क्या यह सेफ है?
एआइ टूल से तस्वीर बनाने से जुड़ा सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि आप अपनी डिजिटल पहचान पर नियंत्रण खो देते हैं। एआइ ऐप को आपकी लोकेशन, फोटो के बैकग्राउंड में दिख रही आपकी निजी जानकारियां भी फोटो के साथ मिल जाती हैं।
गूगल नैनो बनाना कितना सुरक्षित है?
गूगल ने इसमें एक सुरक्षा फीचर लगाया है, जिसका नाम है सिंथआइडी। यह एक इनविजिबल डिजिटल वॉटरमार्क है। यह दिखाई नहीं देता, लेकिन खास टूल्स से पता लगाया जा सकता है। इससे प्लेटफॉर्म और कंपनियां यह ट्रैक कर सकती हैं कि कौन-सी फोटो असली है और कौन-सी एआइ वाली। हालांकि, यूजर असली-नकली का पता नहीं लगा सकता।
फेक ऐप और वेबसाइट से कैसे बचें?
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फोटो जैसे डेटा शेयर करने पर आपकी कई जानकारी कंपनियों के पास जा सकता है। इसमें लोकेशन, मोबाइल के फीचर, समय जैसी चीजें जुड़ी होती हैं। आधिकारिक ऐप भी कुछ हद तक ही सुरक्षित हैं, लेकिन अगर फेक वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपकी फोटो सुरक्षित कैसे रहे?
- ऐसी फोटो न डालें जो बहुत निजी हो, जैसे परिवार की प्राइवेट तस्वीरें, बच्चों की इमेज या ऐसी सेल्फी जो बाद में गलत तरीके से इस्तेमाल की जा सकती हैं।
- हर फोटो में छिपी हुई जानकारी होती है। जैसे- लोकेशन, डिवाइस का नाम या समय। फोटो अपलोड करने से पहले यह जानकारी हटाना बेहतर है।
- फोटो पोस्ट करते समय ध्यान दें कि कौन देख सकता है। अगर आप सिर्फ दोस्तों के लिए पोस्ट कर रहे हैं तो प्राइवेसी सेटिंग्स एडजस्ट करें।
- हर ऐप या वेबसाइट कीअपनी शर्ते होती हैं। देखें कि कहीं प्लेटफार्म आपके फोटो को ट्रेंनिंग डेटा के रूप में तो इस्तेमाल नहीं करेगा।
- एक बार फोटो पब्लिक हो गई, तो कोई भी उसे डाउनलोड करके दोबारा इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए सोच-समझकर ही कुछ भी शेयर करें।