Thursday, September 18, 2025

निक्षय कार्यक्रम के तहत वितरित किये 100 से अधिक फूड बॉस्केट


सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को जिला क्षय केंद्र भोपाल में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर टीबी मरीजों को 100 से अधिक फूड बास्केट प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारती चौकसे, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे उपस्थित रहे।

2 अक्टूबर तक संचालित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य विभाग में प्रतिदिन की निर्धारित थीम के अनुरूप गतिविधियां की जा रही हैं। टीबी जागरूकता की थीम पर टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार की आवश्यकता के अनुरूप फूड बास्केट प्रदान की गई।

कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारती चौकसे के सहयोग से 50 से अधिक फूड बॉस्केट प्रदान कराई गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोगियों को अतिरिक्त पोषण सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों, संस्थाओं एवं गैर कर सरकारी संगठनों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। फूड बास्केट में हाई प्रोटीन डाइट उपलब्ध करवाई जाती है। मरीजों को 6 माह की उपचार अवधि तक प्रतिमाह फूड बास्केट उपलब्ध कराई जाती है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.