ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online fraud) इंटरनेट का उपयोग करके लोगों को धोखा देना है, जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी या पैसे चुराए जाते हैं। यह नकली वेबसाइट, फ़िशिंग ईमेल, और फ़िशिंग कॉल के माध्यम से होता है।
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होकर लाखों तो कोई अपनी जिंदगी भर की पूरी कमाई गवां बैठता है। पेमेंट से पहले NCCRP पोर्टल पर नंबर, नाम या UPI ID चेक करें, अगर शिकायत दर्ज करें। तो फ्रॉड से पहले ही बच सकते है।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिये अपनाएं ये ट्रिक
NCCRP की साइट पर जाकर यहां दाई ओर ऊपर की तरफ दिए हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करके Report & Check Suspects पर जाएं। Suspect Repository पर क्लिक कर, Check Suspect पर क्लिक करें। संदिग्ध से जुड़ा जो भी डिटेल आपके पास है जैसे मोबाइल नंबर, UPI ID, बैंक अकाउंट नंबर या ईमेल। अगर शख्स फ्रॉड है तो उसकी सारी जानकारी सामने आ जाएंगी।
ऑनलाइन फ्रॉड होने पर क्या करें
- सबूत इकट्ठा करें: फ्रॉड से संबंधित सभी जानकारी, जैसे कि चैट, स्क्रीनशॉट और भुगतान के प्रमाण, सुरक्षित रखें ताकि आप शिकायत दर्ज करते समय उन्हें जमा कर सकें।
- तुरंत शिकायत करें: घटना के तुरंत बाद 1930 डायल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें। जितनी जल्दी आप शिकायत करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
