Saturday, August 16, 2025

AI Tool: आइडियाज को विजुअल स्टोरी में बदलने में मदद करता गूगल का नया AI टूल Mixboard

गूगल ने हाल ही अपना नया AI टूल Mixboard लान्च किया, जो Google Labs का हिस्सा है। यह AI-पावर्ड कांसेप्टिंग बोर्ड साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स को इंटरएक्टिव मूडबोर्ड्स में बदल देता है। होम डेकोर, इवेंट प्लानिंग, प्रोडक्ट डिजाइन या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए यह टूल आइडियाज को विजुअल स्टोरी में बदलने में मदद करता है।


Mixboard एक ओपन कैनवास पर काम करता है, जहां आप आसानी से इमेजेस, टेक्स्ट और डिजाइन एलिमेंट्स को मिक्स कर सकते हैं। इसे labs.google/mixboard पर Google अकाउंट से एक्सेस करें। एक्सपेरिमेंटल होने से फ्री, लेकिन Google Labs के अन्य टूल्स की तरह, फीडबैक के लिए Discord कम्युनिटी जॉइन करें। 


Mixboard क्रिएटिव वर्कफ्लोज को रिवॉल्यूशनाइज कर सकता है। डिजाइनर्स, इवेंट प्लानर्स, मार्केटर्स या स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट है। यह Canva, Adobe Firefly Board या Figma जैसी टूल्स का कॉम्पिटिटर है। 


भारत व अन्य देशों में जल्द आ सकता है, फिलहाल US में पब्लिक बीटा उपलब्ध है।  

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.