Wednesday, August 20, 2025

इवेंट प्लानर बनकर घर बैठे करें कमाई का जुगाड़

आजकल ऑनलाइन इवेंट्स का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। वेबिनार, वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस जैसे वर्चुअल इवेंट्स का बहुत चलन है। अगर आपको इवेंट प्लानिंग का शौक है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन इवेंट प्लानर बन सकती है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी कौशल और उपकरणों की आवश्यकता होगी। 


इवेंट प्लानर बनने के लिये योग्यता और कौशल

  • आपको क्लाइंट्स और वेंडर्स से अच्छे तरीके से बातचीत करनी चाहिए। 
  • इवेंट्स को सही तरीके से मैनंज करने के लिए आपको अच्छी प्लानिंग और संगठन की समझ होनी चाहिए।
  • वर्चुअल इवेंट प्लेटफॉर्म और इवेंट मैनेजमेंट टूल्स का ज्ञान होना चाहिए। 
  • इवेंट प्लानिंग के बेसिक्स सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स करें। 
  • अपने नेटवर्क को बढ़ाएं। सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाकर इवेंट्स के लिए क्लाइंट ढूंढें। 
  • आपने जो पहले इवेंट्स किए हैं, उन्हें एक पोर्टफोलियो में दिखाएं। यदि आपने किसी का काम मुफ्त में किया है, तो उसे भी शामिल करें। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.