इस त्योहारी सीजन में क्रेडिट की मांग रेकॉर्ड स्तर पर है। देश के प्रमुख डिजिटल लेंडर्स की मानें तो त्योहारी लोन एप्लीकेशन्स में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। खास बात यह है कि उच्च क्रेडिट वाले ग्राहक भी सुविधा और लचीलापन पाने के लिए शॉर्ट-टर्म क्रेडिट विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को यह समझना जरूरी है कि बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) उनके लिए सही है या नहीं।
बीएनपीएल यानी अब पहलें खरीदें, बाद में भुगतान करें खासतौर पर मोबाइल, गैजेट्स और घरेलू सामान जैसी चीजों की खरीद के लिए लोकप्रिय हो रहा है। इसके तहत ग्राहक तुरंत खरीदारी कर सकता है और बाद में कुछ हफ्तों या महीनों में किस्तों में भुगतान कर सकता है। बीएनपीएल प्रक्रिया में फिनटेक प्लेटफॉर्म या साझेदार बैंक व्यापारी को तुरंत भुगतान करता है और खरीदार तय समय पर किस्तों में भुगतान करता है। अक्सर यह शुरूआती तौर पर बिना ब्याज के होता है।
