अरट्टै(Arattai) की खूब चर्चा हो रही है। इस शब्द का तमिल में मतलब है- बातचीत यानी चैट। जोहो कार्पोरेशन द्वारा विकसित स्वदेशी भारतीय मैसेजिंग एप है, जिसे वाट्सएप का स्वदेशी वर्जन भी कहा जा सकता है। इसमें भी यूजर को सुरक्षित चैटिंग और कालिंग का अनुभव मिलता है। साथ ही, यूजर फाटो, वीडियो और डाक्यूमेंट भी आसानी से साझा कर सकते है।
अच्छी बात यह है कि इसमें बिजनेस के लिए ब्राडकास्ट चैनल बनाने और मीटिंग शेड्यूल करने की सुविधा भी है। अरट्टै विज्ञापन से मुक्त है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस भी बढ़िया रहता है। इस एप का डाटा पूरी तरह भारतीय सर्वर पर सुरक्षित रखा जाता है, जिससे यूजर की प्राइवेसी भी सुनिश्चित होती है। अरट्टै का उपयोग व्यक्तिगत चैटिंग के साथ-साथ छोटे व्यवसाय और ग्रुप्स के लिए भी किया जा सकता है। यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
