आईसीई मॉडल में टाटा सिएरा (Tata Sierra) के साथ तीन 1.5 लीटर इंजन विकल्प मिलने की संभावना है। नेचुरली एस्पिरेटेड, डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल और डीजल। ईवी वर्जन भी प्लान किया गया है। स्टेलैंटिस कंपनी भी इस टर्बो पेट्रोल इंजन को जीप कम्पस और संभवत: जीप मेरिडियन में इस्तेमाल करने की कोशिश में है।
इसमें महिंद्रा एक्सईवी 9ई जैसा तीन स्क्रीन वाला सेटअप है। एक डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और दो टचस्क्रीन का साइज 12.3 इंच होगा। संभवत: 6 इयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलेगा।
