बाइकिंग अब केवल एक सफर का जरिया नहीं रह गया है, यह एक जुनून, एक स्टाइल और एक एडवेंचर बन गया है। खासकर युवाओं में बाइक राइडिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यदि आपके अंदर का भी एडवेंचर आपको आवाज दे रहा है तो चलिए बताते है कि कौन सी बाइक आपके काम आएगी। पहला सवाल उठता है कि एडवेंचर के हिसाब से कौन सी बाइक बेस्ट रहेगी। बाइक चुनने से पहले आपने कद-काठी का जरूर ध्यान रखें और उस पर हैंडल पकड़कर बैठकर जरूर देखें। अगर बाइक को पैर संभाल पा रहे हैं और वो जमीन पर पूरी तरह रख रहे हैं तो बाइक काम की है।
एडवेंचर राइड के लिए 5 बेस्ट बाइक
1- Suzuki V-Strom SX:
अगर आपको जापानी इंजीनियरिंग पसंद है तो दो लाख रूपये की ये बाइक बुरी नहीं है। हालांकि भारत में इसे उतनी सफलता नहीं मिली, पर एडवेंचर के लिए परफेक्ट है। जिस पर आप पिलियन (पिछली सीट पर बैठने वाले व्यक्ति) को भी बैठा सकते है।
2- KTM 390 Adventure:
इसकी कीमत 3.68 लाख रूपये है और ये थोड़ी प्रीमियम कैटेगरी को एड्रेस करती है। पावर अच्छी है और आफरोडिंग का शौक रखने वालों के लिए एक परफेक्ट सौदा साबित हो सकती है। पर रखरखाव में थोड़ी महंगी पड़ती है। लंबे राइडर्स के लिए एक बढ़िया राइड पोजीशन ऑफर करती है और खराब रास्तों का अच्छे से सामना कर लेती है।
3- BMW G 310 GS:
प्रीमियम सेगमेंट में ये एंट्री-लेवल टूरिंग बाइक है। 3.25 लाख रूपये कीमत वाली ये ऐसी बाइक है जो अपने 300 सीसी इंजन से वो सब कुछ कर जाती है जिसकी उम्मीद एक राइडर करता है। ऑनरोड और ऑफरोड दोनों के लिए परफेक्ट है। अगर आप थोड़ा प्रीमियम की इच्छा रखते हैं तो ये बाइक भी आपके एडवेंचर की बढ़िया साथी बन सकती है।
4- Royal Enfield Himalayan 450:
लंबी दूरी के लिए एकदम फिट, खासकर पहाड़ों के लिए, इस मोटर साइकिल से आप न सिर्फ बढ़िया हाईवे, सिटी और ट्रैफिक में क्रूज कर सकते हैं बल्कि टूटे-फूटे रास्तों पर आसानी से लेकर जा सकते हैं। आजकल बहुत से राइडर इस बाइक को एडवेंचर के लिए बेस्ट मानते हैं। ये मोटरसाइकिल चार वैरिएंट में आती है और इसकी शुरूआती कीमत है 3.50 लाख रूपये।
5- Hero Xpulse 200 4V:
ये मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है और सबसे ज्यादा अफोर्डेबल बाइक है जो आपके बजट में आफरोडिंग एक्सपीरियंस करवाती है। कीमत 1.39 लाख रूपये से शुरू होकर 1.54 लाख रूपये तक जाती है। कम खर्च और एडवेंचर पूरा चाहिए तो ये आपको हीरों बना देगी।





