Thursday, April 17, 2025

Mobile Business: 5 लाख से शुरू करें मोबाइल, एक्सेसरीज का बिजनेस


भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक है। अब स्मार्टफोन की मांग केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। छोटे शहरों और कस्बों में भी दो अंकों की मजबूत वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऐसे में मोबाइल शो रूम खोलना एक बेहतर बिजनेस आइडिया हो सकता है। यहां तक कि सीमित पूंजी होने पर भी ये बिजनेस शुरू किया जा सकता है। करीब 3 से 5 लाख रूपए की पूंजी और सही प्लानिंग से आप छोटे स्तर पर शुरूआत कर सकते हैं। 


ऐसे बढ़ाएं अपना बिजनेस

  • मोबाइल के अलावा, एक्सेसरीज (कवर, स्क्रीन, इयरबड्स) और रिपेयरिंग सेवाएं मुख्य आय का स्त्रोत बन सकती हैं, जिनमें 15 प्रतिशत से 30 प्रतिशत या अधिक मार्जिन होता है। नए फोन पर 5-15 प्रतिशत तक कमीशन होता है। 
  • शोरूम ग्राहकों को ईएमआई और पुराने फोन के बदले नया लेने की सुविधा देकर बिक्री बढ़ा सकते हैं। 
  • सस्ते दाम पर नकली एक्सेसरीज या ग्रे मार्केट के फोन बेचे जाने का जोखिम होता है। हमेशा अच्छी क्वालिटी की एक्सेसरीज बेचें। 
  • मोबाइल शोरूम के लिए सबसे जरूरी है लोकेशन। कोशिश करें कि शोरूम बाजार, बस स्टैंड या भीड़-भाड़ वाली गली के पास हो। ऐसी जगह जहां पैदल आने-जाने वाले लोग ज्यादा हों, वहां ग्राहक भी आसानी से पहुंच पाएंगे। 


ये कानूनी औपचारिकताएं जरूरी

जीएसटी व बिजनेस रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके बिना बड़े डिस्ट्रीब्यूटर से मोबाइल, एक्सेसरीज नहीं खरीद पाएंगे। डिस्ट्रीब्यूटर से डिस्ट्रीब्यूटर कोड प्राप्त करें। तभी आप आधिकारिक तौर पर उनके मोबाइल और एक्सेसरीज बेच सकते हैं। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.