अब पेंशनर्स मात्र 70 रूपये में घर बैठे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा सकते हैं। पेंशन पाने के लिए यह हर साल अक्टूबर-नवंबर में जमा करना अनिवार्य होता है।
इस सुविधा का लाभ ऐसे ले सकते हैं
जो सीनियर सिटीजन इस सुविधा का लाभ घर बैठे लेना चाहते हैं तो इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के एप या वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं।
इसमें आपको अपने घर का पूरा पता दर्ज करना होगा। इसके बाद डाकिया तय समय पर आपके घर पहुंचकर आधार आधारित बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन करेगा। सारी प्रक्रिया के बाद डिजिटल जीवन प्रमाण जारी करेगा। 70 रू. शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। प्रमाण पत्र की कॉपी ईमेल या मोबाइल पर तुरंत मिल जाएगी। साथ ही पेंशन जारी करने वाले विभाग को स्वत: यह प्रमाण पत्र भेज भी दिया जाएगा।
