Saturday, May 3, 2025

Investment: 10,000 के निवेश में आप पा सकते हैं अच्छा रिटर्न


अगर आप हर महीने 10,000 रूपए निवेश करते हैं और यह निवेश लगातार 20 वर्षो तक जारी रखती हैं, तो आपके पास एक बड़ा फंड तैयार हो सकता है। लेकिन यह फंड इस बात पर निर्भर करेगा कि आप किस निवेश साधन में निवेश कर रहे हैं और उस पर कितना रिटर्न मिलेगा।


पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF): अगर आप 10,000 रूपए हर महीने PPF में 20 साल तक निवेश करती हैं, और औसतन 7.1 प्रतिशत सालाना ब्याज दर मानें, तो 20 साल बाद आपका कुल फंड लगभग 52 लाख रूपए के आसपास होगा। यह टैक्स फ्री विकल्प है। 


म्यूचुअल फंड(SIP): अगर किसी अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, जिसमें औसतन 12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न के साथ 20 साल बाद आपका फंड लगभग 98 लाख रूपए तक पहुंच सकता है।


फिक्स्ड डिपॉजिट(FD): अगर आप बैंक FD में निवेश करते हैं और औसतन 6.5 प्रतिशत ब्याज दर मानें, तो 20 साल बाद आपको लगभग 46 लाख रूपए का फंड मिलेगा। यह सुरक्षित विकल्प है। 


अगर आप लंबी अवधि के लिए धन सृजन करना चाहते हैं, तो SIP जैसे मार्केट लिंक्ड निवेश सबसे बेहतर हैं। आप चाहें तो पीपीएफ जैसे सुरक्षित निवेश को भी जोड़ सकते हैं। 20 साल के नियमित निवेश से आप एक करोड़ रूपए तक का मजबूत रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं। 

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.