Tuesday, November 22, 2022

डे- राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्‍वसहायता समूह गठन योजना की जानकारी


डे- राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्‍वसहायता समूह गठन योजना- डीए-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के तहत स्व-सहायता समूह (SHG) गठन योजना शहरी गरीबों को मजबूत करने, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर केंद्रित है। इसके तहत, स्व-सहायता समूहों को गठन के बाद ₹10,000 का रिवॉल्विंग फंड और बैंक से आसान ऋण प्राप्त करने में सहायता मिलती है। इस योजना का उद्देश्य शहरी गरीबी को कम करना और गरीबों को स्थायी आजीविका प्रदान करना है।  


योजना कब से प्रारंभ की गयी-  23-11-2013


लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया-  स्‍वसहायता समूह में कम से कम 70% BPL परिवार की महिलायें होना चाहिए ।


लाभार्थी वर्ग- गरीबी रेखा से नीचे के लिए


लाभार्थी का प्रकार- महिला


लाभ की श्रेणी- ऋण ,अनुदान ,प्रशिक्षण


योजना का क्षेत्र- Urban


आवेदन शुल्क- नि:शुल्क


ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- www.nulm.gov.in


(स्रोत- नगरीय विकास एंव आवास विभाग)

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.