Tuesday, November 15, 2022

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की जानकारी

योजना का नाम- एकीकृत बागवानी विकास मिशन


योजना कब से प्रारंभ की गयी- 01-04-2016


योजना का उद्देश्य- 1. बागवानी क्षेत्र के चौमुखी विकास को बढ़ावा देना। 2. जलवायु विविधता के अनुरूप क्षेत्र आधारित अलग-अलग कार्यनीति अपनाना इसमें शामिल है- अनुसंधान तकनीक को बढ़ावा विस्‍तारीकरण फसलोत्‍तर प्रबंधन, प्रसंस्‍करण, विपणन इत्‍यादि 3.बागवनी उत्‍पादन की उन्‍नति, कृषक संख्‍या में वृध्दि, आमदनी और पोषण आहार सुरक्षा। 4. गुणवत्‍ता, पौध सामाग्री, सूक्ष्‍म सिंचाई के प्रभावी उद्योग के जरिये उत्‍पादकता सुधार 5. ग्रामीण क्षेत्र में बागवानी क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं में मेघा विकास को प्रोत्‍साहन देना और रोजगार उत्‍पन्‍न करना तथा खासकर फसलोपरांत शीत श्रृंखला के क्षेत्र में उचित प्रबंध।


लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- संलग्‍न दिशा-निर्देशानुसार


लाभार्थी वर्ग- सभी के लिए


लाभार्थी का प्रकार- किसान ,उद्योगी


लाभ की श्रेणी- अनुदान ,प्रशिक्षण


योजना का क्षेत्र- Urban and Rural


आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें- आवेदन एंव पंजीयन MPFSTS के माध्‍यम से सम्‍पर्क वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी संबंधित विकासखण्‍ड


आवेदन प्रक्रिया- MPFSTS पोर्टल के माध्‍यम से


आवेदन शुल्क- निरंक


अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- वित्‍तीय सहायता


हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- कार्य पूर्ण उपरांत पोर्टल सूचना दर्ज करने पर मैदानी अमले द्वारा भौतिक सत्‍यापन उपरांत हितग्राहीयों द्वारा प्रस्‍तुत बिल एवं नियमानुसार अनुदान भुगतान


ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://mpfsts.mp.gov.inhttps://midh.gov.in


योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें- खसरा, बैंक ऋण स्‍वीकृत, आधार नं.


(स्रोत- उद्यानिकी एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग)

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.