होम पेज |मुख्य समाचार

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय सभागार में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर संगोष्ठी का आयोजन

Jun 22, 2025

आरकेडीएफ विश्वविद्यालय

भोपाल- आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय में रिसर्च मेथाडोलॉजी पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शुरूआत दी प्रज्वलन और कुलगुरू प्रो. विजय कुमार अग्रवाल के स्वागत भाषण के साथ हुआ।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. पीएन मिश्रा (पूर्व संकायाध्यक्ष, प्रबंधन संकाय, देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय) ने शोध प्रविधि के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। उन्होंने शोध समस्या की पहचान, परिकल्पना का निर्माण तथा आंकड़ों के विश्लेषण की तकनीकों को उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट किया।

प्रो. विजय अग्रवाल ने शोध के प्रति गंभीरता और विधिपूर्वक अनुसंधान की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शोध प्रविधि का समुचित ज्ञान शिक्षकों और शोधार्थियों दोनों के लिए अनिवार्य है। संचालन प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रो. नम्रता ठाकुर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. नीलम पांडे ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सत्येंद्र ठाकुर, डॉ. प्रत्यूष त्रिपाठी, डॉ. सोनल सिंह, प्रो. हेमंत रावत, प्रो. आमिर खान, प्रो. मनोज राजपूत सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक उपस्थित रहे।