होम पेज |मुख्य समाचार

SCOPE Global Skills University में एआई से संबंधित डिग्री पाठ्यक्रमों की शुरूआत

Jun 21, 2025

SCOPE Global Skills University

भोपाल- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की शिक्षण और नवाचार का अभिन्न अंग बनाने स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (SGSU) एआई से संबंधित कई पहल कर रहा है। एक तरफ, एआई एक्शन प्लान लॉन्च किया है और वहीं दूसरी ओर, बड़ी संख्या में एआई पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर एल-एन-सी-टी- विश्वविघालय के कुलगुरू प्रो. डा. एन.के. थापक तथा रजिस्ट्रार डा ए.के- सोनी एवं समस्त मेडिकल एवं पैरामेडिकल के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे।

एसजीएसयू ने बीसीए (AI पावर्ड साइबर सिक्योरिटी एंड क्लाउड कंप्यूटिंग), एआई पावर्ड डिजिटल मार्केटिंग, एआई/एमएल में एमएससी/एमसीए सहित एआई संबंधित डिग्री पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला भी शुरू की है। इसके अलावा, विवि ने इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और गीक्स ऑफ गुरूकुल जैसे वैश्विक तकनीकी संस्थानों के साथ साझेदारी में एआई संचालित उद्योग तैयार पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं, जिनमें आईबीएम के साथ बीटेक सीएसई, गीक्स ऑफ गुरूकुल के साथ बीटेक सीएसई, गूगल के साथ बीसीए (एआई-एमएल) और बीटेक सीएसई शामिल हैं।

इस पहल का उद्देश्य न केवल शिक्षा प्रणाली में एआई को एकीकृत करना है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और उद्यमियों के लिए एक व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख वातावरण बनाना भी है। इसके तहत स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए एआई जागरूकता कार्यशालाओं, प्रोफेसरों के लिए संकाय विकास कार्यक्रम और शैक्षणिक संगोष्ठियों का आयोजन करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में एआई क्लब और एआई चैप्टर स्थापित किए जांएगे, जहां छात्र स्वयं एआई से संबंधित गतिविधियों का संचालन करेंगे।