Jun 20, 2025
भोपाल- एल.एन.सी.टी. युनिवर्सिटी के अन्तर्गत एल-एन- मेडिकल कालेज एण्ड रिसर्च सेन्टर में आनलाईन एवं आफलाईन के मिश्रित तरीके से किया जाने वाला आधुनिकतम Cardiac Life Support Training Programme आयोजित किया गया। पूरे मध्य भारत में इस तकनीक से यह ट्रेनिंग कराने वाला यह प्रथम संस्थान है युनिवर्सिटी के संस्थापक एवं प्रबंधकगण जय नारायण चैकसे, अनुपम चैकसे एवं धमेन्द्र गुप्ता के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका।
इस अवसर पर एल-एन-सी-टी- विश्वविघालय के कुलगुरू प्रो. डा. एन.के. थापक तथा रजिस्ट्रार डा ए.के- सोनी एवं समस्त मेडिकल एवं पैरामेडिकल के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे।
इस हेतु एक अत्याधुनिक मेनिकिन माडल (RQI) की लाचिंग भी इस अवसर पर की गई जिसकी कीमत लगभग रू 18 लाख है। हार्टकोड कम्प्लीट प्राग्राम के विषय में विस्तत जानकारी देते हुए एल.एन. मेडिकल कालेज की अधिष्ठाता डा नलिनी मिश्रा एवं प्रोग्राम कोआडिनेटर प्रोफेसर डा नेहा राय ने बताया कि यह एक विष्व स्तर पर सिद्ध आनलाइन प्रोग्राम है और अमेरिकन हार्ट ऐसोसिएशन और लेरडल मेडिकल टेक्नोलाजी द्वारा सह- विकसत और संचालित है।
हाल ही में भारत में यह Medlearn द्वारा उपलब्ध कराया गया है। चूंकि भारत मे हृदय संबंधी समस्याएं मृत्यु का प्रमुख कारण बन रही हैं और अचानक हृदयाघात से बचने की दर दुनिया भर में 1 प्रतिशत से भी कम है क्यों कि उच्च गुणवत्ता वाला सीपीआर हृदयाघात से बचने के लिए सबसे बड़ा निर्धारक है और यह वह आधार है जिस पर अन्य सभी उपचार निर्मित होते है। हार्टकोड कम्प्लीट प्रोग्राम प्रशिक्षण की खासियत यह है कि प्रशिक्षू स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को यह एक लचीने ओर कुशल तरीकें से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्व-निर्देशित व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण के साथ स्व- गतिशील ई-लार्निग को जोड़ता है एवं समय बचाने के साथ साथ यह एक उत्तम गुणवत्ता का प्रशिक्षण सुनिश्चित करता है।