मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-17 बॉयज इंटर डिवीजनल एम.एम.जगदाले ट्राफी (तीन दिवसीय) मल्टी-डे, रीवा में आयोजित की जा रही है। रविवार को भोपाल और रीवा के बीच पहला मैच खेला गया, जिसमें भोपाल डिवीजन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली।
रीवा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रीवा टीम से बल्लेबाजी में आदित्य श्रीवास्तव 13 रन और आरिश हयात ने 12 रन बनाए। भोपाल डिवीजन से गेंदबाजी करते हुए रूद्र तेंनगुरिया ने 10 ओवर में 6 मेडन ओवर, 9 रन देकर 7 विकेट और देव कनौजिया ने 2 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए आर्य मेघवानी ने 28 रन और दीर्घ श्रीवास्तव ने 17 रन बनाए। रीवा की ओर से गेंदबाजी करते हुए उत्कर्ष तिवारी ने 2 विकेट और अभिनव सोनी ने 1 विकेट लिया। सोमवार को दूसरे दिन का मैच खेला जाएगा।
