शाजापुर: शहर में धोबी चौराहा के पास न्यू कोठारी एव्हरफ्रेश के संचालक राजेश कोठारी के पास मंगलवार सुबह कॉल आया। ठग ने स्वयं को शाजापुर जेल अधीक्षक अनिल कुमार बताया और 200 पेटी मिनरल वाटर की बोतल का ऑर्डर दिया। इसके बाद व्यापारी के खाते में रूपए डालने का मैसेज भेजा। बाद में गलती से ज्यादा राशि भेजने की बात कही और बातों में उलझाकर अलग-अलग करके 90 हजार ऐंठ लिए। ठगी का अहसास होने पर सायबर सेल में शिकायत की।
क्यूआर कोड भेजकर ट्रांसफर कराई राशि
शाम को कोठारी मिनरल वॉटर की पेटियों से भरा लोडिंग वाहन लेकर जेल पहुंचे। आरोपी ने फोन पर एंट्री के लिए पास बनवाने की बात कहकर इंतजार करने कहा। ठग ने कहा, गलती से उसके खाते में 90 हजार ट्रांसफर हो गए हैं। ठग ने बाकी पैसे क्यूआर कोड के जरिए वापस भेजने को कहा। कोठारी ने अलग-अलग किश्तों में 90 हजार ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
