Friday, October 24, 2025

Vidisha news: कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों को देखने पहुंचे कलेक्टर और एसपी


कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कार्बाइड गन से प्रभावित व्यक्तियों से संवाद कर इलाज के संबंध में तमाम व्यवस्थाओं की पूर्ति में व्यवधान उत्पन्न ना हो के निर्देश मौके पर मौजूद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनीष निगम को दिए। 


कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्बाइड गन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों को हुए नुकसान और बच्चों की आंखों के इलाज के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ साथ बच्चों को इलाज में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए और उनके परिजन भी परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखने के लिए मौके पर उपस्थित डॉक्टर और समस्त मेडिकल स्टाफ को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों के इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन मरीज के परिजनों को दिया है।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.