रायसेन जिला माह सितम्बर 2025 में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में 86.89 वेटेज के साथ प्रदेश में पुनः प्रथम स्थान पर है। जिले में कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों के प्रयासों और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यहां रुकना नहीं है। सभी अधिकारी और अधिक मेहनत करें तथा जो सीएम हेल्पलाइन शेष हैं उनका भी प्राथमिकता से अंतिम निराकरण सुनिश्चित कराएं। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाइन की सतत् मॉनिटरिंग के साथ ही प्रति सप्ताह सीएम हेल्पलाइन निराकरण की समीक्षा के साथ ही सतत् मॉनिटरिंग भी की जाती है।
