Thursday, October 16, 2025

अग्रणी शिक्षण संस्थान महर्षि विद्या मंदिर खरगोन में जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना फन


खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी शिक्षण संस्थान महर्षि विद्या मंदिर खरगोन में 16 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार कानूडे के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती शकुन्तला रूहल उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग सहायक संचालक सुश्री सोनालिका अचाले सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात खरगोन जिले के महर्षि विद्या मंदिर, देवी रुक्मणि विद्यालय, भंडारी पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल एवं आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के 150 से अधिक बालक-बालिकाओं ने जोश, जज्बे और जुनून से भरपूर बैंड की ताल पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।  


मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती  रूहल ने अपने उद्बोधन में कहा कि 26 जनवरी को लाल किला परेड में शामिल होने का यह प्रथम सोपान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पढ़ाई का हो या अन्य, सफलता के लिए निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। स्कूल शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर अवसर प्रदान कर रहा है। अब यह विद्यार्थियों का कर्तव्य है कि वे इन अवसरों का लाभ उठाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।  


विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक सुश्री अचाले ने कहा कि विद्यार्थी जीवन ही सर्वांगीण विकास का समय होता है और इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सहभागिता करनी चाहिए। आज आप जिला स्तर पर भाग ले रहे हैं, यहीं से आपको संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक जाने के अवसर प्राप्त होंगे। आप खुब अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। कार्यक्रम का परिचय जिला क्रीड़ा निरीक्षक श्री हबीब बेग मिर्जा द्वारा दिया गया।  


कार्यक्रम का आभार आयोजक महर्षि विद्यालय प्राचार्य श्री अजय जोशी द्वारा व्यक्त किया गया तथा संचालन श्री प्रणय कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री राजेन्द्र पाटीदार, निर्णायक मण्डल के सदस्य हेड कॉन्स्टेबल श्री दीपक गोरीले, केंद्रीय विद्यालय के श्री अमरेंद्र शाह एवं द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल श्री अखिलेश शुक्ला, शिक्षक ऋतिक बिल्लोरे, हिमांशु चौहान, राकेश बडोले, तनवीर खान, बैंड एवं संगीत शिक्षक गिरधारीलाल चौहान, ऋषि सेवड़ीक, विशाल भालसे सहित अन्य उपस्थित रहे।


Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.