Thursday, October 16, 2025

रायपुरिया में तीन होटल संचालकों को नोटिस जारी


दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नेहा मीना जिला झाबुआ के निर्देशन में एडीएम श्री चंदरसिंह सोलंकी द्वारा गठित दल ने 16 अक्टूबर 2025 को जिले के पेटलावद व रायपुरिया में होटल संचालकों के औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नमूने लिए गए है।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेलसिंह मोरी द्वारा रायपुरिया एवं पेटलावद में मिठाई निर्माण दुकानों के निरीक्षण कर मौके पर ही चाँदी वर्क एवं स्टार्च परीक्षण कर रायपुरिया में नाकोड़ा नमकीन, नाकोड़ा रेस्टोरेंट एवं श्री साईं रेस्टोरेंट पर वर्करों के मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं पाये जाने के कारण खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत नोटिस जारी किये जा रहे है। जिनके अनुपालन न पाए जाने की स्थिति में पंजीयन निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। आज काजू कतली, बर्फी, सेंव, मलाई टिकिया, मलाई बर्फी आदि के कुल 09 नमूने लिए गए है।


त्योहारों के समय को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे निरीक्षण आगामी दिनों में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ की जानकारी तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को उपलब्ध कराएं। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा, वेलसिंह मोरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नापतौल निरीक्षक श्री कपिल कदम, श्रम सहायक श्री संजय पाँचाल उपस्थित रहे।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.