राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा ने इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोडी में स्टॉप डैम का लोकार्पण किया। इस स्टॉप डैम की स्वीकृत लागत 30.75 लाख रुपये और अनुबंधित लागत 20.74 लाख रूपये है। लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश में निरंतर विकास एवं निर्माण के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि ग्रामीण अंचलों का सर्वांगीण विकास और जल, जमीन और आमजन से जुड़ी सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह बैराज केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि यह गांव के भविष्य को सुरक्षित करने वाला कदम है। इस डैम के निर्माण से आसपास के खेतों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसके साथ ही भूजल स्तर में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार “हर खेत तक पानी” पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है, ताकि सभी किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के साथ-साथ सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।