जिले के लिए गर्व का क्षण उस समय सामने आया जब 69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-19) में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश की टीम जम्मू रवाना हुई, जिसमें विदिशा जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी स्थान मिला। रवाना होने से पूर्व विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी शिशुपाल सिंह जाटव,शासकीय एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य खजान सिंह,प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष चतुर्वेदी, प्रशांत रघुवंशी समेत अन्य अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों की मेहनत और लगन को सराहते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया
राष्ट्रीय टीम में चयन से पूर्व 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक विदिशा में मध्यप्रदेश टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में हुए इस कैंप में कोच रविकांत नामदेव द्वारा खिलाड़ियों को खेल की तकनीकी बारीकियों, फिटनेस, रणनीति और टीम समन्वय का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। विदिशा जिले से चुने गए खिलाड़ियों में मिडफील्डर आर्यन अहिरवार और फारवर्ड इकराम शामिल हैं। आर्यन अपनी सटीक पासिंग और मैदान पर खेल नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं, वहीं इकराम की तेज गति और गोल करने की क्षमता टीम को आक्रमण में मजबूती देगी। दोनों युवा खिलाड़ियों से न केवल जिले को, बल्कि पूरे प्रदेश को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
22 सदस्यीय मध्यप्रदेश टीम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चयनित खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें भोपाल संभाग से 4, सागर से 2, उज्जैन से 1, इंदौर से 4, नर्मदापुरम से 2, जनजातीय कार्य विभाग से 3 तथा जबलपुर से 2 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के साथ जनरल मैनेजर वरिष्ठ खेल शिक्षक राजेंद्र यादव और कोच रविकांत नामदेव, मैनेजर गोपाल रघुवंशी भी रवाना हुए। यह अवसर न केवल चयनित खिलाड़ियों के लिए उपलब्धि है, बल्कि पूरे विदिशा जिले के लिए गर्व की बात है।