यह कीर्ति स्तंभ 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि भविष्य की पीढ़ी इतिहास को जान पाये, इसलिए कीर्ति स्तंभ बनाने की योजना बनाई गई थी। श्री तोमर ने सांसद रहते हुए अपनी निधि से मुरैना एवं श्योपुर में दो कीर्ति स्तंभ बनवाने का निर्णय लिया था। जिनमें श्योपुर जिले का कीर्ति स्तंभ अभी निर्माणाधीन है। जबकि मुरैना के कीर्ति स्तंभ का आज लोकार्पण किया गया है।
इस अवसर पर मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार रामचन्द्र जांगिड़, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री केदार सिंह यादव, श्री अनिल कुमार गोयल, श्रीबल्लभ डण्डौतिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।