Monday, October 6, 2025

0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 12 अक्टूबर को पोलियो की दवा पिलाए


कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागृह में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भावांतर भुगतान योजना, पल्स पोलियो अभियान, सीएम हेल्पलाइन, खाद की उपलब्धता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गई।


बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। पंजीयन केंद्र हमेशा सक्रिय रहें और पोर्टल में तकनीकी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए। मंडी स्तर पर समिति बनाकर उनकी बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें। मंडियों में हेल्प डेस्क स्थापित करें तथा योजना संबंधी चेक लिस्ट चस्पा करें। साथ ही, मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँ। 


पल्स पोलियो अभियान के संबंध में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को 12 अक्टूबर 2025 को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाए। यदि कोई बच्चा 12 अक्टूबर को दवा नहीं पी पाता है, तो 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा दी जाए। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित की जाए और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने हेतु अभियान में सक्रिय भागीदारी प्रदान करें।


Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.