Saturday, October 11, 2025

प्रधानमंत्री जी ने पीएम धन-धान्य योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का वर्चुली किया शुभारंभ


मोदी जी ने 35 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा लागत की कृषि योजनाओं का भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से वर्चुली शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री जी ने देश के 100 आकांक्षी जिले जहां कृषि उत्पादन देश के औसत उत्पादन के कम है में प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के माध्यम से कृषि उत्पादन बढ़ाने के उददेश्य से पीए धन-धान्य योजना तथा दलहन उत्पादन के क्षेत्र में  देश को आत्मनिर्भर बनाने के उददेश्य से दहलन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केन्द्रीय किसान कल्याण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मत्स्यपालन एवं डेयरी विकास मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, तथा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री  श्री भागीरथ चौधरी उपस्थित रहे।


जिला मुख्यालय शहडोल में राजेन्द्र टॉकीज, अशोका पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में  लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।  कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डॉ केदार सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सोहागपुर श्री शक्ति सिंह, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती अमृता गर्ग, जिला कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डॉ. मृगेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं जिले भर से आए किसानों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।


कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि जिले के किसानों के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम धन-धान्य योजना तथा दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की सौगात जिले के किसानों को दी है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन 11 विभागों द्वारा  किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों की 36 योजनाएं शामिल की गई हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में विधानसभावार किसानों की बैठको का आयोजन कर नीति निर्धारण करके किया जाएगा।

Disclaimer : The content on this site is used under fair use for non-commercial, educational and awareness purposes only. All rights, including copyright, belong to the original owner, and we do not claim ownership of the content.