Thursday, October 30, 2025

स्विट्जरलैंड: आल्प्स पर्वत पर सीजन की पहली बर्फबारी

स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वतमाला में इस साल बर्फबारी ने उम्मीद से पहले दस्तक दी है। बुधवार को ऑरला के पास वाल द एरेन्स घाटी में हाइकर्स ताजी बर्फ पर चलते दिखे, जहां लेक ब्लू झील आंशिक रूप से जम चुकी है। 


सुनहरे पेड़ों और सफेद बर्फ के मेल ने घाटी को मनमोहक दृश्य में बदल दिया। मौसम विभाग के मुताबिक यह इस सीजन की पहली भारी बर्फबारी है, जो सामान्य से करीब दो हफ्ते पहले हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया और  से  सेंटीमीटर बर्फ दर्ज की गई।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.