हरदा जिले के ग्रामीण एवं शहरी स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को दीपावली के अवसर पर मार्केट स्थान जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजलि जोसेफ ने जिला पंचायत परिसर में बैठक आयोजित कर स्वयं सहायता समूह से चर्चा कर उत्पादों का अवलोकन किया।
ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन, स्वावलंबन व सशक्तीकरण के प्रभावी प्रयास के तहत ये कारगर कदम उठाए गए हैं। स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर बनाए जा रहे उत्पादों को लेकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक अलग तरह की रौनक है।
इन उत्पादों में दीपक, साज सज्जा, पशु सजावट सामग्री, पूजन सामग्री आदि उत्पाद शामिल किए गये है। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जोसेफ ने नगरीय क्षेत्र के स्थानों का निरीक्षण भी किया, जहां समूह के द्वारा उत्पाद बेचे जा सकें।
