मध्य प्रदेश को विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का आयोजन होगा। यह आयोजन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बायर्स, सेलर्स, ट्रैवल एजेंट्स, फिल्म प्रतिनिधियों और पर्यटन जगत के सभी हितधारकों को एक ही मंच पर जोड़ेगा। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 देशों के 80 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। यह भारत का सबसे बड़ा राज्य-स्तरीय ट्रैवल मार्ट होगा, जो मध्यप्रदेश को “अतुल्य भारत का हृदय” के रूप में वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।
यह आयोजन पर्यटन, आतिथ्य, फिल्म, वेडिंग और MICE सेक्टर में निवेश, साझेदारी और सहयोग का अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम के दौरान 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स आयोजित होंगी, जो अब तक मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में होने वाला सबसे बड़ा व्यावसायिक संवाद होगा। इसके साथ ही पर्यटन और फिल्म उद्योग से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस तथा राउंडटेबल सत्र भी होंगे, जिनमें राज्य सरकारों (G2G) और वेडिंग एवं कॉर्पोरेट आयोजकों (G2B) के साथ विषयगत चर्चा की जाएगी। इस आयोजन में पर्यटन मंत्रालय के साथ–साथ विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे।
मार्ट में भारत और विदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े कई प्रमुख नाम हिस्सा लेंगे। इनमें डॉ. ज्योत्सना सूरी (सीएमडी, ललित ग्रुप), श्री परवीन चंदर (एक्जीक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट, आईएचसीएल ग्रुप), श्री राजीव मेहरा (FAITH), श्री वेद खन्ना (प्रेसिडेंट, ADTOI), मनीष पुरी (प्रेसिडेंट सेल्स, एयर इंडिया), श्री अनिरुद्ध कंडपाल (को–फाउंडर एंड सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड स्ट्रेटजिक डेवलपमेंट, पोस्ट कार्ड होटल्स), श्री रवि गोसाईं (प्रेसिडेंट, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स), श्री राकेश कुमार राणा (हेड–होटल्स, पार्टनरशिप एंड एफिलिएट्स, यात्रा डॉट कॉम), डॉ. सुश्रुत सुधीर बाबुलकर (सेरेन्डिपिटी लेक्स एंड रिसॉर्ट्स, तामिया) जैसे प्रतिष्ठित उद्योगपति तथा IATO, FAITH, ADTOI, TAAI जैसी शीर्ष संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे। फिल्म जगत से टेलीविजन और फिल्म प्रोड्यूसर सुश्री एकता कपूर, अभिनेत्री सुश्री सुनीता रजवार, प्रसिद्ध अभिनेता श्री गजराज राव व श्री रघुवीर यादव, फिल्म डायरेक्टर श्री विशाल फुरिया, फिल्म प्रोड्यूसर मोनीशा आडवाणी, स्पेनिश फिल्म प्रोड्यूसर अन्ना साउरा, लारा मोलिना (स्पेन फिल्म कमीशन की सदस्य), अभिनेता शिवांकित सिंह परिहार जैसे प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही, एमपी टूरिज्म, आईआरसीटीसी, इन्क्रेडिबल इंडिया और विभिन्न राज्य पर्यटन विभागों के पेवेलियन इस आयोजन का हिस्सा होंगे।
मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट 2025 का उद्देश्य राज्य को पर्यटन, फिल्म, वेडिंग और जिम्मेदार पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक निवेश और साझेदारी का केंद्र बनाना है। इस आयोजन के माध्यम से राज्य की ब्रांड पहचान 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों कै साथ पूरे विश्व में पहुंचेगी। यह आयोजन पर्यटन क्षेत्र में नई संभावनाओं, निवेश और सहयोग के द्वार खोलेगा। एमपीटीएम 2025, मध्यप्रदेश की पहचान को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।