ऑनलाइन फ्राड से बुजुर्गो को सुरक्षित रखने के लिए मेटा ने नए एंटी स्कैम फीचर्स और जागरूकता अभियान की घोषणा की है। वाट्सएप वीडियो काल के दौरान किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करने पर यह टूल वार्निग भेजेगा। इसी तरह मैसेंजर में एडवांस स्कैम डिटेक्शन की व्यवस्था होगी, जिसमें संदिग्ध अकाउंट को ब्लाक या रिपोर्ट करने का सुझाव प्राप्त होगा।
फेसबुक, मैसेंजर और वाट्सएप पर यूजर पास-की सेट कर सकते हैं। किसी स्कैम से बचने के लिए अकाउंट नंबर या पिन जैसी निजी या वित्तीय जानकारियों को अनजाने व्यक्ति के साथ फोन काल, ईमेल या टेक्स्ट पर साझा करने से बचना चाहिए। कोई भी वैद्य कंपनी या सरकारी एजेंसी इस तरह की जानकारी नहीं मांगती।
