Thursday, August 7, 2025

Online Dating: टीनएज में ऑनलाइन डेटिंग के पीछे कई तरह के सच

किशोरावस्था जीवन का वह समय होता है, जब शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास तेजी से होता है। इस उम्र में आकर्षण और प्यार की भावना जन्म लेती है। पहले रिश्ते स्कूल, मोहल्ले या दोस्तों के जरिए बनते थे, वहीं अब ऑनलाइन डेटिंग टीनएजर्स के बीच आम हो गई है, लेकिन इसके पीछे कई तरह के सच और मुश्किलें भी छिपी हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है। 


टीनएज में रिश्ते बनाना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सावधानी और समझदारी जरूरी है। हर चमकती चीज हीरा नहीं होती। रिश्ते अगर सच्चे, समझदारी भरे और सम्मान आधारित हों, तो वे जीवन को संवार सकते हैं। वरना भावनात्मक नुकसान, धोखा और पछतावे की वजह भी बन सकते है। 


टीनएज में ऑनलाइन डेटिंग की ओर झुकाव के पीछे कई तरह के सच

  • अकेलापन या परिवार से भावनात्मक दूरी
  • सोशल मीडिया और फिल्मों का प्रभाव
  • आत्मसंदेह, खुद पर भरोसे की कमी
  • फेक आईडी बनाकर रिश्ते निभाना आसान लगना
  • प्यार और अपनापन पाने की चाह
  • ऑफलाइन दोस्ती करने में कठिनाई। दोस्तों की कमी होने पर ही ऑनलाइन डेटिंग की ओर झुकाव बढ़ता है।
  • एक से अधिक रिलेशनशिप की मानसिकता होने पर ऑनलाइन रिलेशनशिप के लिये ऑनलाइन डेटिंग की ओर आकर्षित होते है। 
  • ऑनलाइन डेटिंग में बातचीत शुरू करना आसान होता है, जिससे टीनएजर्स को लगता है कि वे अपनी भावनाएं बिना झिझक जाहिर कर सकते हैं।

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.