नायबर्स (Nyburs) भारतीय सोशल नेटवर्किग एप है, जो स्थानीय भाषाओं और भारतीय संस्कृति पर केंद्रित है। यूजर्स को चैटिंग, नेटवर्किग, कम्युनिटी एंगेजमेंट जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिलती है। इस एप में रियल-टाइम मैसेजिंग शामिल है, जो टेक्स्ट, वायस और मीडिया शेयरिंग को आसान बनाता है।
यूजर ग्रुप भी बना सकते है। इसके साथ ही, यह पर्सनल ब्रांडिग टूल्स देता है, जिससे यूजर पोस्ट, प्रोफाइल और कंटेंट शेयर करके आनलाइन पहचान को मजबूत कर सकते हैं। इसमें लोकल भाषाओं में कंटेट पोस्ट करने की सुविधा है।
