ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए लॉन्च के धमाके होते रहते है। फिलहाल तो नवंबर माह में लान्च होने वाली नई कार हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर निगाहें टिकी है।
भारत के लिए तैयार 2025 हुंडई वेन्यू 4 नवम्बर को लॉन्च होने वाली है। डिजाइन, इंटीरियर और फीचर लिस्ट में बड़े बदलाव किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर्स देने वाली कार होगी। हेडलाइट्स का डिजाइन भी नया है। डे-टाइम रनिंग लाइट्स को सी-शेप डिजाइन में बनाया गया है। नकली सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
