Sora एक AI आधारित सोशल मीडिया ऐप है। इस ऐप में AI वीडियो जेनरेटर का फीचर मिलता है। इसकी मदद से लोग सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर एचडी क्वालिटी के वीडियो जेनरेट कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन वीडियो में ऑडियो भी मौजूद होगा।
कैसे काम करता है सोरा एप?
इसका मुख्य रूप से तीन कार्यो में प्रयोग किया जा सकता है, पहला आप टेक्स्ट प्राम्प्ट से वीडियो बना सकते हैं, दूसरा कंटेंट को रीमिक्स कर सकते हैं और तीसरा, पर्सनलाइज्ड फीड में एआइ वीडियो को खोज सकते हैं।
इसका कैमियो फीचर यूजर्स को एआइ जेनरेटेड सीन से जुड़ने का मौका देता है। हालांकि, यह अभी कुछ ही आइओएस यूजर्स के लिए है, व्यापक स्तर पर इसकी खुबियों-कमियों को जांचना बाकी है। ओपनएआइ ने टीन यूजर्स के लिए डेली लिमिट, पैरेंटल कंट्रोल, माडरेशन फीचर्स की बात कही है।
