जोहो मेल (Zoho mail) को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही कई हाइ-प्रोफाइल यूजर्स ने स्वदेशी जोहो मेल को यूज करना शुरू किया है। इसके बाद से यह इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। जोहो मेल में यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है, जिससे थर्ड पार्टी ट्रैकिंग की संभावना लगभग नहीं रहती है। इसमें टू-फैक्टर आथेंटिकेशन, कस्टम डोमेन ईमेल और जोहो सूइट के अन्य टूल्स के साथ इंटीग्रेशन की सुविधा है।
जोहो मेल का डाटा भारत और यूरोप में मौजूद सुरक्षित सर्वर्स पर रखा जाता है। यह एप सिर्फ व्यक्तिगत ईमेल के लिए नहीं , बल्कि कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए भी ईमेल और ऑफिस मैनेजमेंट साल्यूशन प्रदान करता है। यह एप भी गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर उपलब्ध है।
