चाइल्ड इंश्योरेंस (Child Insurance) एक ऐसी सुरक्षा ढाल है जो आपके बच्चे के सपनों को किसी भी आर्थिक संकट या जीवन की अनिश्चितता से बचाती है। जितनी जल्दी इसे लिया जाए उतना ही बेहतर लाभ मिलता है। बच्चों का भविष्य हर माता-पिता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। शिक्षा, कॅरियर, शादी या जीवन की अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है और यही काम चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी करती है। यह बीमा न केवल बच्चे की पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं को सुरक्षित बनाता है, बल्कि किसी अप्रतयाशित परिस्थिति (जैसे माता-पिता की मृत्यु या दुर्घटना) में भी बच्चे के सपनों को अधूरा नहीं होने देती।
दो तरह के होते हैं चाइल्ड इंश्योरेंस
चाइल्ड इंश्योरेंस (Child Insurance) प्लान दो तरह के होते हैं- टर्म इंश्योरेंस बेस्ड और इन्वेस्टमेंट लिंक्ड प्लान (ULIP)। इन योजनाओं में पॉलिसीधारक(आमतौर पर माता-पिता) के निधन की स्थिति में बीमा कंपनी आगे का प्रीमियम खुद देती है और बच्चे को तय समय पर रकम उपलब्ध कराती है। इससे बच्चे की शिक्षा या अन्य योजनाएं बिना बाधा पूरी होती हैं।
मिलती है टैक्स छूट
इसके साथ ही, यह पॉलिसी टैक्स लाभ भी देती है- धारा 80C के तहत प्रीमियम पर और धारा 10(10D) के तहत मैच्योरिटी अमाउंट पर छूट मिलती है।