Thursday, January 23, 2025

पहली बार शेपवियर खरीदते समय रखें ध्यान


अगर आप पहली बार शेपवियर खरीद रही हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप पहले स्टोर पर जाएं और सही साइज का पता करें। सही साइज का शेपवियर पहनने से ही कपड़ों की सही फिटिंग आएगी। 


शेपवियर के प्रकारों को समझें

टमी टकर पेट को बराबर करने के लिए इस्तेमाल होता है। थाई शेपर जांघों और हिप्स को शेप देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फुल बॉडी शेपर पूरे शरीर को शेप देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वहीं वेस्ट ट्रेनर कमर को पतला दिखाने के लिए कैरी किया जाता है। 


साइज का चुनाव कैसे करें

शेपवियर में आपको स्मॉल, मीडियम, लार्ज और एक्ट्रा लार्ज सभी साइज मिल जाएंगे। इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपको अपनी साइज से ज्यादा और कम दोनों का ही चुनाव नहीं करना है क्योंकि ऐसा करने पर शरीर की चर्बी टायर्स के रूप में नजर आती है। 


सही हो मटेरियल

शेपवियर खरीदने के लिए हमेशा कॉटन-ब्लॅड, स्पैन्डेक्स या नायलॉन का मटेरियल लें, जिससे त्वचा को सांस लेने में आसानी हो। एलर्जी से बचने के लिए स्किन-फ्रेंडली और हाइपोएलर्जेनिक मटेरियल चुनें। 


जरूर लें ट्रायल

अगर संभव हो, तो खरीदने से पहले ट्राई करें, इससे आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे और आपको सही चीज कम पैसों में मिल जाएगी। ऑनलाइन खरीदते समय प्रोडक्ट के रिव्यू और साइज चार्ट को ध्यान से पढ़ें।  

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.