योजना कब से प्रारंभ की गयी- 1999
योजना का उद्देश्य
- किसानों को उनकी उत्पादन आवश्यकताओं (जैसे फसल उगाने का खर्च) को पूरा करने के लिए पर्याप्त और समय पर ऋण उपलब्ध कराना|
- कृषि आदानों जैसे बीज, उर्वरक, और कीटनाशक खरीदने के लिए सहायता प्रदान करना|
- फसल कटाई के बाद के खर्चों और परिवार की अन्य ज़रूरतों को पूरा करने में सहायता करना|
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- किसान को बालिग एवं कृषि भूमि धारी होना आवश्यक है तथा उनके निवास क्षेत्र में पंजीकृत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य होंना आवश्यक है|
लाभार्थी वर्ग- भूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकार- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का सदस्य
लाभ की श्रेणी- ऋण ,अनुदान ,फसल बीमा ,ब्याज
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें- प्रदेश के कृषि भूमि धारी एवं अकालातीत ऋणी कृषकों कों प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के द्वारा सदस्य बनाये जाकर उन्हें अल्पावधि फसल ऋण हेतु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया- सम्बंधित किसान द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में भूमि दस्तावेज एवं अन्य डॉक्यूमेंट जमा कर आवेदन किया जाता है।
आवेदन शुल्क- प्रवेश शुल्क एवं अंशपूंजी (सदस्य बनने हेतु)
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- भुगतान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से सम्बन्ध जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा द्वारा कृषक के DMR खाते के माध्यम से सेविंग खाते द्वारा नगद तथा वस्तु ऋण , खाद , बीज , पेस्टिसाइड आदि समिति स्तर से
योजना से सम्बंधित दस्तावेज संलग्न करें
- भू अधिकार ऋण पुस्तिका
- आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
- मतदाता परिचय पत्र की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
- सहकारी अधिनियम 1960 के अंतर्गत घोषणा फॉर्म
- अन्य बांको में इस हेतु देनदारी नहीं है, के सम्बन्ध में स्वयं का घोषणा-पत्र
- ऋण अनुबंध पत्र • स्वयं के नवीनतम 2 फोटो
ऋण की विशेषताएँ
KCC के माध्यम से किसानों को परिक्रामी नकद ऋण सुविधा मिलती है, जिसका उपयोग विभिन्न कृषि और संबद्ध कार्यों के लिए किया जा सकता है।
ऋण पर ब्याज दर बहुत कम होती है, और समय पर भुगतान करने पर सरकार की ओर से सब्सिडी और छूट मिलती है, जिससे किसानों को 4% तक की ब्याज दर पर ऋण मिल सकता है।
किनके लिए है यह योजना?
यह योजना भारत में सभी किसानों के लिए है, जिनमें कृषि के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
आवेदन कैसे करें?
किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको निकटतम वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक या सहकारी समितियों से संपर्क करना होगा।
आवेदन के लिए आवेदन फार्म, पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, और भूमि स्वामित्व का प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं।
