Saturday, August 10, 2024

मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना की जानकारी

योजना का नाम- मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना


योजना कब से प्रारंभ की गयी- 21-09-2023


योजना का उद्देश्य- कृषक/ कृषकों के समूह को स्थायी पम्प कनेक्शन देने हेतु वितरण कम्पनी द्वारा आवश्यक अधोसंरचना निर्माण किया जाना


लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- न्यूनतम 3 हार्सपावर एवं उससे अधिक क्षमता के कृषि पंप कनेक्शन हेतु वर्तमान में विद्यमान अधोसंरचना से 200 मीटर की अधिकतम दूरी तक 11 केव्हीर लाईन विस्ताीर कार्य एवं वितरण ट्रांसफार्मर स्था0पना का कार्य तथा पंप कनेक्शान तक निम्नरदाब लाईन विस्ता र कार्य एबी केबल के माध्यरम से वितरण कंपनी द्वारा कराया जायेगा।


लाभार्थी वर्ग- भूमिधारी कृषकों


लाभार्थी का प्रकार- किसान


लाभ की श्रेणी- अनुदान


योजना का क्षेत्र- Urban and Rural


आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें- ऑनलाइन


आवेदन प्रक्रिया- योजना अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। योजना लागू होने की तिथि से 2 वर्षो तक प्रभावशील रहेगी।प्रथम वर्ष में 10000 पम्पो का लक्ष्य रखा गया है।


आवेदन शुल्क- वितरण कम्पनी के नियमानुसार


अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- अधोसंरचना विकास लागत की केवल 50 प्रतिशत राशि का वहन संबंधित कृषक/ कृषकों के समूह द्वारा किया जाएगा।


हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- हितग्राहियों को अधोसंरचना विकास लागत का केवल 50 प्रतिशत राशि का वहन करना होगा, 40 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में राज्यि शासन द्वारा सीधे विद्युत वितरण कंपनी को दी जायेगी।शेष 10 प्रतिशत राशि का वहन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जायेगा।


ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttps://energy.mp.gov.in


(स्रोत- ऊर्जा विभाग)

Disclaimer : All rights including copyright belong to the original owner and we do not claim ownership of the content.