योजना का नाम- अटल किसान ज्योति योजना
योजना का उद्देश्य- 10 हार्सपावर तक के सभी मीटर रहित स्थायी क़षि पंप उपभोक्ताओं को फ्लैट दर 750 स्पये प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष की दर से एवं मीटर युक्त क़षि उपभोक्ताओं को रियायती दर पर विद्युत प्रदाय करना
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- 10 हार्सपावर तक के स्थायी क़षि पंप उपभोक्ता/किसान
लाभार्थी वर्ग- सामान्य
लाभार्थी का प्रकार- किसान
लाभ की श्रेणी- अनुदान
योजना का क्षेत्र- Urban and Rural
आवेदन प्रक्रिया- 10 हार्सपावर तक के स्थायी क़षि पंप उपभोक्ता/किसान
आवेदन शुल्क- निरंक
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- अनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- राज्य शासन से अनुदान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://energy.mp.gov.in
(स्रोत- ऊर्जा विभाग)