योजना का नाम- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी- 01-04-2007
योजना का उद्देश्य- उद्यानिकी क्षेत्र में विकास
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- संलग्न दिशा-निर्देशानुसार
लाभार्थी वर्ग- सभी के लिए
लाभार्थी का प्रकार- किसान
लाभ की श्रेणी- अनुदान
योजना का क्षेत्र- Urban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें- जिला एवं विकासखण्ड
आवेदन प्रक्रिया- MPFSTS पोर्टल के माध्यम से
आवेदन शुल्क- नि:शुल्क
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- अनुदान
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- कार्य पूर्ण उपरांत पोर्टल सूचना दर्ज करने पर मैदानी अमले द्वारा भौतिक सत्यापन उपरांत हितग्राहीयों द्वारा प्रस्तुत बिल एवं नियमानुसार अनुदान भुगतान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://mpfsts.mp.gov.in
अपडेट दिनांक 28-10-2022 12:00:33
(स्रोत- उद्यानिकी एंव खाद्य प्रसंस्करण विभाग)