अधिकार क्षेत्र- राज्य प्रवर्तित योजना
योजना कब से प्रारंभ की गयी- 01-07-2010
योजना का उद्देश्य- मॉडल स्कूल शैक्षणिक रूप से पिछड़े विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिये उपयुक्त अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। वर्ष 2020-21 से इन मॉडल स्कूलों को कक्षा 6वी से 12वीं की श्रेणी में संचालित किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावन विद्यार्थियों को कक्षा 6वी से लेकर 12 वी तक की शिक्षा एक ही परिसर में प्राप्त हो रही है ।
लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया- कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात्
लाभार्थी वर्ग- सामान्य ,अन्य पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अल्पसंख्यक ,गरीबी रेखा से नीचे के लिए ,सभी के लिए ,अन्य ,भूमिधारी कृषकों ,समस्त नाबालिक(18 वर्ष से कम) ,सभी वर्ग के सीमान्त एवं लघु कृषक ,सभी वर्ग के पशुपालक ,सभी वर्ग के बी.पी.एल. हितग्राही ,असंगठित कर्मकार मण्डल कार्ड धारी ,पीडित महिला ,मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक ,ग्रामीण गरीब वर्ग के लघु व्यापारी ,कोविड 19 महामारी के कारण मृत माता पिता की अनाथ संताने
लाभार्थी का प्रकार- किसान ,छात्र ,छात्रा ,महिला ,पुरुष ,उद्योगी ,शिशु ,बेरोजगार ,स्वरोजगार ,परित्यक्ता ,विधवा ,विधुर ,अनाथ बालक बालिका ,ग्रामीण ,वृद्ध ,खिलाडी ,दिव्यांग ,सैनिक
लाभ की श्रेणी- अन्य
योजना का क्षेत्र- शहरी और ग्रामीण
स्थापना एवं संचालन के प्रमुख बिंदु-
- कक्षा स्तर: मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था होगी।
- सह-शिक्षा: इन स्कूलों में सह-शिक्षा की व्यवस्था होगी।
- तकनीकी सुविधाएँ: पर्याप्त ICT सुविधाएँ, इंटरनेट कनेक्टिविटी और पूर्णकालिक कंप्यूटर शिक्षक उपलब्ध होंगे।
- अंग्रेजी शिक्षा: कमजोर छात्रों के लिए विशेष अंग्रेजी शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
- वित्तीय सहायता: प्रारंभिक चरण में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत मॉडल स्कूलों के लिए अनावर्ती व्यय के साथ-साथ शिक्षकों के वेतन और अन्य गतिविधियों के लिए आवर्ती मद में प्रति विद्यार्थी प्रतिवर्ष निश्चित राशि का प्रावधान किया जाता है।
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें- शैक्षिक रुप से पिछडें विकासखंडों में विकासखंड मुख्यालय पर उच्च सुविधाओं के साथ शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराना। (संबंधित स्कूल में)
पदभिहित अधिकारी- संबंधित प्राचार्य
समय सीमा- निर्धारित नहीं
आवेदन प्रक्रिया- कक्षा 6वीं एवं 9वीं मे प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 11वीं में मेरिट के आधार पर
आवेदन शुल्क- कक्षा 9वीं मे रू100/-परीक्षा शुल्क
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशि- लाम/सहायता
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधान- ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://www.educationportal.mp.gov.in
